Daily Current Affairs 2022, Current Affairs Quiz in Hindi प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है सरकार द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता परीक्षाओं जिनमें SSC GD, Railway, Group D, NTPC, Banking, Delhi Police, UP Police, Rajasthan Police, Army आदि परीक्षाएं शामिल है इन सभी परीक्षाओं के लिए Daily Current Affairs, Today Current Affairs in Hindi, General Knowledge In Hindi Samanya Gyan in Hindi India Gk, General Science के MCQ Question Hindi में उपलब्ध कराए गए है | 17 January 2022
#1. हाल ही में ढाका अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का कौन संस्करण आयोजित हुआ ?
- 20वां ढाका अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव बांग्लादेश के ढाका में आयोजित हुआ।
- कब – 15-23 जनवरी 2022
- इस महोत्सव में 70 देशों की 225 फिल्मों को 10 श्रेणियों के तहत प्रदर्शित किया जाएगा।
- ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन रेनबो फिल्म सोसाइटी द्वारा 1992 से किया जाता है।
#2. हाल ही में किस खिलाड़ी ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया गया ?
#3. भारत ने किस देश को विदेशी मुद्रा संकट से उबरने के लिए ऋण दिया है ?
#4. भारत का सबसे पसंदीदा UPI लाभार्थी बैंक कौन बना ?
#5. केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह कब से शुरू करने का फैसला लिया है ?
#6. हाल ही में किसने निकारागुआ के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?
#7. कौन सा देश भारत से ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल ख़रीदेगा ?
#8. जैकब्स क्रीक के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने ?
- मिताली राज जैकब्स क्रीक की नई ब्रांड एम्बेसडर बनीं।
- जैकब्स क्रीक ऑस्ट्रेलियाई वाइन ब्रांड है।
- मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं और इन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।
- मिताली राज महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं।
#9. हाल ही में पोंगल महोत्सव कब मनाया गया ?
#10. माया एंजेलो किस देश के सिक्के पर दिखाई देनेवाली पहली अश्वेत महिला बनी है ?
Join Us | |
Facebook Groups | Click Here |
Telegram Groups | Click Here |
WhatsApp Groups | Click Here |